MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बचपन की दोस्त पर एसिड फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इशिता अपनी दोस्त श्रद्धा की खूबसूरती और पढ़ाई को स्वीकार नहीं कर पाई। इशिता का उसके बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो लीक हो गया था, जिसका शक श्रद्धा पर था। इसका बदला लेने के लिए उसने कई दिनों तक साजिश रची।
दरअसल मामला जबलपुर के ग्वारीघाट थाने के अंतर्गत अवधपुरी कॉलोनी का है। BBA की पढ़ाई कर रही श्रद्धा दास नाम की छात्रा पड़ोस में रहने वाली इशिता साहू की बचपन की दोस्त थी, लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी। अचानक रविवार शाम को इशिता श्रद्धा के पास गई और उसे सरप्राइज देने के लिए घुमने चलने का दबाव बनाने लगी।
अस्पताल में भर्ती
जब श्रद्धा ने परीक्षाएं होने का जिक्र कर जाने से मना किया तो वह कुछ देर टहलने जाने की जिद करने लगी। जैसे ही दोनों लड़कियां चली गईं और कुछ देर बात करने के बाद श्रद्धा पीछे हटने लगी। इशिता ने अपने हाथ में रखी बोतल में भरा तेजाब श्रद्धा पर फेंक दिया। एसिड अटैक के कारण श्रद्धा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोस्त को प्रोफेसर बताकर दुकान से एसिड खरीदा।
बताया जाता है कि इशिता ने एक निजी कॉलेज के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एसिड खरीदने की कोशिश की थी। फर्जी दस्तावेज होने के बावजूद दुकानदार ने उसे एसिड देने से मना कर दिया। जब दुकानदार ने उसे एसिड देने से मना कर दिया तो उसने अपने दोस्त अंश की बात दुकानदार से करवाई और उसे बताया कि वह प्रोफेसर है। आरोपी ने सिविक सेंटर स्थित अनुप्राश इंटरप्राइजेज से 500 मिली एसिड खरीदा था।
आरोपी गिरफ्तार, दोस्त अंश की तलाश जारी
जांच में पता चला कि श्रद्धा पढ़ाई में काफी होनहार है, जबकि इशिता उसके मुकाबले कमजोर है। इसके चलते इशिता साहू श्रद्धा से जलन महसूस करने लगी, जिसके चलते उसने अपनी ही सहेली पर एसिड से हमला कर दिया। ग्वारीघाट थाना पुलिस ने आरोपी इशिता साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इशिता की सहेली अंश की तलाश शुरू कर दी है।