ऑफिस इवेंट्स अब सिर्फ प्रोफेशनल मीटिंग्स तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि ये आपकी पर्सनैलिटी और फैशन सेंस दिखाने का बेहतरीन मौका होते हैं। ऐसे मौके पर अगर आप रॉयल और ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं, तो इन 5 शानदार डिज़ाइनों वाली साड़ियों को बिल्कुल ट्राई करें, जो न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ाएंगी, बल्कि आपको सभी के बीच खास भी बना देंगी।
Back blouse designs- ब्लाउज बनवाने से पहले देखें, ये 4 खूबसूरत बैक डिजाइन|
Printed sarees for office- ऑफिस में पहनें खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी, करें शानदार स्टाइल।
1. नेट साड़ी
इस समय नेट साड़ी का फैशन दोबारा लौट आया है। हल्के और ट्रांसपेरेंट नेट फैब्रिक पर मिनिमल कढ़ाई, बीड्स या सीक्विन वर्क इसे बेहद ग्रेसफुल बनाता है। ऑफिस इवेंट के लिए पेस्टल शेड्स या लाइट ब्लू, पिंक की नेट साड़ी को सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी के साथ पहनें। यह साड़ी लुक में एलिगेंस के साथ-साथ एक मॉडर्न टच भी देती है, जो प्रोफेशनल माहौल में परफेक्ट दिखता है।

2. बीड्स वर्क साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल में रॉयलिटी चाहती हैं, तो बीड्स वर्क वाली साड़ी जरूर ट्राई करें। खासतौर से सफेद या गोल्डन बीड्स के डिटेलिंग वाली साड़ियां ऑफिस इवेंट में खास ओपुलेंस लाती हैं। अगर इवेंट में थोड़ा सा परंपरा और फ्यूज़न दोनों चाहिए, तो बीड्स वर्क साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इसे स्लीक बन या पनीटेल हेयरस्टाइल और सूटेड-कॉम्पैक्ट क्लच के साथ पहनें।

3. एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी
फाइन थ्रेड वर्क, जरी या सीक्विन की एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ियां हर एज ग्रुप की महिलाओं के बीच खासा पसंद की जा रही हैं। ऑफिस पार्टी या सेलिब्रेशन के लिए ऑर्गेंजा, जॉर्जेट या नेट बेस पर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनें। बूटियां या फ्लोरल एमब्रॉयडरी वाली साड़ी को सिंपल पर्ल इयररिंग और स्ट्रेट ब्लाउज़ के साथ कैरी करें—यह आपको रॉयल और एलिगेंट फील देगा।

4. सीक्विन्स वर्क साड़ी
अगर आप चाहती हैं कि ऑफिस इवेंट में सबकी नजरें सिर्फ आप पर टिकी रहें, तो सीक्विन वर्क वाली साड़ी पहनें। आजकल फुल-सीक्विन से लेकर बॉर्डर-सीक्विन और मल्टीकलर सीक्विन पैटर्न खासे ट्रेंडिंग हैं। जॉर्जेट, नेट या क्रेप बेस पर सीक्विन की झिलमिलाहट से साड़ी सुपरग्लैम नज़र आती है। इसे मिनिमल ब्लाउज़ और क्लच के साथ टोन करें, ताकि फोकस पूरी साड़ी पर जाए।

 
 
 







