Jitiya Vrat पर महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए साड़ियों का चुनाव बेहद खास होता है। इस अवसर के लिए खासतौर पर परंपरागत और ट्रेंडी साड़ी डिज़ाइन पसंद की जाती हैं। यहां चार खूबसूरत और फैशनेबल साड़ी डिज़ाइनों की चर्चा है जो Jitiya Vrat पर दिखेंगी जवां और खूबसूरत।
Tanya Mittal Saree Looks- तान्या मित्तल के Bigg Boss 19 साड़ी लुक ने फैशन में मचाई धूम|
टसर सिल्क हैंडमेड साड़ी
टसर सिल्क का फैब्रिक बहुत ही हल्का और आरामदायक होता है। हैंडमेड टसर सिल्क साड़ियां खासतौर पर त्योहारी लुक के लिए परफेक्ट होती हैं। इसकी सादगी में पारंपरिकता का मेल इसे Jitiya Vrat जैसे पावन अवसर के लिए उपयुक्त बनाता है। इसे डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहनने पर लुक और भी आकर्षक हो जाता है।

कोलकाता सुता वर्क प्रिंटेड साड़ी
कोलकाता सुता वर्क वाली साड़ियों में प्रिंटेड डिज़ाइन उन्हें खास बनाता है। ये साड़ियां हल्की-फुल्की होने के साथ बेहद स्टाइलिश भी लगती हैं। Jitiya Vrat पर इसे पहनकर आप फेस्टिवल की रौनक बढ़ा सकती हैं। सुता वर्क के कारण साड़ी में एक खास चमक और ग्रेस नजर आता है।

Garba dress for Navratri- गरबा नाइट में पहनें ट्रेडिशनल चनिया-चोली, बढ़ाएं त्योहार का जलवा|
पिटा वर्क डिजाइनर साड़ी
पिटा वर्क से बनी डिजाइनर साड़ियों में रॉयल लुक देखने को मिलता है। ये साड़ियां खास मौकों के लिए बनाई जाती हैं और Jitiya Vrat की गरिमा के अनुरूप होती हैं। पिटा वर्क साड़ियों के साथ मैचिंग एक्सेसरीज पहनने से लुक और भी परफेक्ट बनता है।

राजस्थानी प्योर डोला सिल्क बांधनी साड़ी
राजस्थानी बांधनी साड़ियों का ट्रेडिशनल अंदाज हर मौके पर जंचता है। प्योर डोला सिल्क में बनी ये साड़ियां Jitiya Vrat के लिए स्पेशल ऑप्शन हैं। ये हल्की और स्टाइलिश होने के साथ ही बालों और कपड़ों को नया रंग देती हैं।

 
 
 







