राधिका मर्चेंट से लेकर सभी अंबानी लेडीज का गरबा और डांडिया नाइट लुक इस बार सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। हर किसी ने अपने पारंपरिक लेकिन मॉर्डन टच वाले स्टाइल से फैशन का खास जलवा दिखाया। आइए जानते हैं किसने किस अंदाज़ से सबका दिल जीता।
Dresses for festival season 2025- नवरात्री सीजन में पहने इस तरह के स्टाइलिश कपड़े, दिखें सबसे अलग.
बहु श्लोका मेहता का डांडिया नाइट लुक
अंबानी परिवार की बड़ी बहु श्लोका मेहता ने डांडिया नाइट के लिए बेहद ग्रेसफुल लुक चुना। उन्होंने रॉयल ब्लू और सिल्वर डिटेलिंग वाला लहंगा पहना, जिस पर भारी कढ़ाई नज़र आई। श्लोका ने इसके साथ मैचिंग चोली और नेट का दुपट्टा कैरी किया। ज्वेलरी में उन्होंने लंबे झुमके और स्टोन बिंदी से अपना लुक कंप्लीट किया। उनका एलीगेंट स्टाइल सबके लिए ट्रेंडसेटर बन गया।

नवरात्रि पर बच्चियों को दें इस तरह के फैशनेबल Gift, देखें गिफ्ट.
ईशा अंबानी का गरबा लुक
ईशा अंबानी ट्रडिशन और मॉर्डनिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन थीं। उन्होंने मल्टीकलर मिररवर्क लहंगा चुना, जिसमें गुजराती टच साफ झलक रहा था। दुपट्टे की किनारी पर भारी गोटापत्ती वर्क किया गया था। ईशा ने मिनिमल ज्वेलरी—मॉडर्न नेकलेस और छोटी ईयररिंग्स—से अपने लुक को बैलेंस रखा। उनके मेकअप में लाइट बेस और ब्राइट लिप कलर ने गरबा नाइट का चार्म बढ़ा दिया।

नीता अंबानी का गरबा लुक
नीता अंबानी का हर फेस्टिव लुक हमेशा चर्चा में रहता है और इस बार भी उन्होंने पारंपरिक शान से सबका ध्यान खींचा। नीता ने गहरे रेड और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाला गरबा आउटफिट चुना। भारी बॉर्डर वाले दुपट्टे और खूबसूरत चोली के साथ उन्होंने पारंपरिक हार और चूड़ियों का सेट पहना। उनका रॉयल और ग्रेसफुल अंदाज यह दिखा रहा था कि क्लासिकल गुजराती स्टाइल आज भी उतना ही आकर्षक है।
राधिका मर्चेंट का डांडिया लुक
राधिका मर्चेंट का डांडिया नाइट लुक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। उन्होंने पेस्टल पिंक और ग्रीन कॉम्बिनेशन में कढ़ाईदार लहंगा पहना, जिसमें सूक्ष्म जरी वर्क किया गया था। मैचिंग दुपट्टा और स्लीवलेस चोली ने उनके पूरे लुक को मॉर्डन टच दिया। राधिका ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स और कंगनों से एक्सेसराइज़ किया। उनका सिंपल लेकिन ग्लैमरस लुक युवाओं के लिए फेस्टिव फैशन इंस्पिरेशन बन गया।

 
 
 







