आज, शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को, पूरे भारत में एप्पल के लेटेस्ट आईफोन 17 की बिक्री शुरू हुई, जिससे देशभर के एप्पल स्टोर्स पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे के एप्पल स्टोर्स पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगी नजर आईं, जिसमें खरीददारों का उत्साह देखते ही बनता था.
MP SDM abusive calls threats- आशिक मिजाज SDM को CM मोहन यादव ने सस्पेंड का दिया आदेश, जाने पूरी खबर.

स्टोर्स के बाहर लगी लंबी लाइनें
मुंबई के प्रतिष्ठित बीकेसी एप्पल स्टोर और दिल्ली के साकेत स्थित स्टोर के सामने ग्राहकों की लंबी कतारें मीडिया की मुख्य आकर्षण बनी रहीं. कई ग्राहक रातभर से लाइन में लगे रहे ताकि वे सबसे पहले आईफोन 17 खरीद सकें. भीड़ के चलते मुंबई स्टोर के बाहर हल्की झड़प और अफरातफरी भी देखने को मिली, जिसमें सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा.
Electric Bike taxi services in Mumbai- ₹15 में अब मिलेगी ई-बाइक टैक्सी, तेज सफर का मिलेगा लाभ।
ग्राहकों में गजब की दीवानगी
दिल्ली के साकेत स्थित स्टोर पर कई खरीददार ऐसे भी पहुंचे जो पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से विशेष तौर पर आए थे. कुछ ग्राहकों ने बताया कि वे तड़के 1 बजे से लाइन में थे ताकि पहले दिन ही नया आईफोन हाथ लग सके. कईयों ने अपने ऑफिस या कॉलेज की छुट्टी सिर्फ आईफोन 17 लेने के लिए ली
 
 
 







