पार्टी के लिए परफेक्ट फुटवियर चुनना उतना ही जरूरी है जितना आउटफिट। सही पार्टी सैंडल आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। यहां 2025 के हिसाब से चार शानदार वीमेन पार्टी सैंडल्स का सिलेक्शन दिया जा रहा है, जिनकी मदद से आप हर फंक्शन या पार्टी में छा जाएंगी।
suit for women party wear under ₹1000-पार्टी में खास दिखने के लिए टॉप 5 सूट
1. ग्लैमरस स्टिलेटो हील सैंडल्स
अगर आप पार्टी में शीक और सेंसेशनल दिखना चाहती हैं, तो स्टिलेटो हील सैंडल्स बेस्ट चॉइस हैं। इनकी पतली और ऊंची हील्स आपके लुक में एलिगेंस और फेमिनिन टच जोड़ती हैं। ये आमतौर पर साटन, वेलवेट या ग्लॉसी फिनिश में मिलती हैं और ज्यादातर एम्बेलिश्ड या शिमरी डिटेल के साथ आती हैं, जिससे पार्टी के लाइट में आपके पैर खूब चमकते हैं। डिनर या कॉकटेल पार्टी के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट हैं।
2. प्लेटफॉर्म पार्टी सैंडल्स
अगर आप स्टाइल के साथ हाईट भी चाहती हैं मगर लंबे वक्त तक हील नहीं पहन सकती, तो प्लेटफॉर्म हील्स चुनें। ये पार्टी सैंडल्स ट्रेंडी और बहुप्रचलित हैं क्योंकि इनमें मोटा सोल होता है, जिससे चलना आसान होता है और फूट में तनाव कम रहता है। प्लेटफॉर्म सैंडल्स पर शिमरी या एम्बेलिश्ड डिटेल आपको स्टाइलिश और पार्टी-रेडी बनाती है, चाहे गाउन हो या मैक्सी ड्रेस।
3. स्ट्रैपी हील सैंडल्स
स्लिम स्ट्रैप्स वाली हील सैंडल्स समय-समय पर हमेशा फैशन में रहती हैं। ये ओपन-टो डिज़ाइन आपकी फीट को लंबा दिखाती हैं, और मल्टी-स्ट्रैप्स या सिंपल स्ट्रैप लेयर्स के साथ क्लासी लगती हैं। गोल्ड, शिमर ब्लैक, या न्यूड टोन स्ट्रैपी सैंडल्स एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ शानदार लगती हैं। इनकी यूएसपी है स्टाइल, एलिगेंस और वर्सेटिलिटी।
4. किटन हील पार्टी सैंडल्स
अगर आपको ज्यादा ऊंची हील्स पहनना मुश्किल लगता है, तो किटन हील्स बेस्ट ऑप्शन हैं। इनकी छोटी, पतली हील तुरंत ग्रेस और स्टाइल देती है, वहीं पूरे फंक्शन में आपको कंफर्ट भी मिलता है। किटन हील सैंडल्स को टस्सल, ब्रोच या लेस डीटेल के साथ पार्टीवियर में शामिल किया जा सकता है। इन्हें इंडियन वेयर, ऑफिस पार्टी से लेकर कैजुअल पार्टी तक आप कैरी कर सकती हैं।