Designer Saree Collection : साड़ी का चलन सदाबहार है और इसके कई डिज़ाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन बाज़ार में मिल जाएंगे। किसी भी तरह की साड़ी को स्टाइल करते समय अपने बॉडी टाइप का खास ख्याल रखें ताकि पहनी गई साड़ी आप पर अच्छी लगे। बॉडी शेप की बात करें तो हम अक्सर साड़ी में स्लिम दिखना पसंद करते हैं और इस वजह से स्टाइल करते वक्त अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं। यही कारण है कि हमारी सबसे खूबसूरत शक्ल भी बदसूरत लगने लगती है। इसलिए आज हम आपको साड़ी के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आपको स्लिम दिखने में मदद करेंगे। तों चलिए देखते है कुछ सदाबहार साड़ियां
Silk Saree Design
अगर आप क्लासी और एवरग्रीन लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की सिल्क साड़ी आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगी। यह खूबसूरत साड़ी आपकी खूबसूरती के चार चाँद लगा देगी। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी को एक बार जरुर ट्राई करें।
Pista Green Saree
पेस्टल रंग बेहद शांत लुक देने में मदद करते हैं। इस खूबसूरत साड़ी आपकी खूबसूरती के चार चाँद लगा देगी। इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। ये आपको बेहद ही खूबसूरत लुक देगी। एक बार इस सुन्दर सी साड़ी को ट्राई जरुर करें।
Printed Design Saree
रोजाना पहनने के लिए हल्के वजन की साड़ियां भी पहनी जा सकती हैं। ऐसी खूबसूरत साड़ी के साथ आप हैवी वर्क वाला ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी को डिजाइनर रोजाना पहन सकती है। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में और ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।