Designer Saree Collection : बाजार में आपको साड़ियों के अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं. क्योंकि बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ साड़ियों में भी कई लेटेस्ट डिजाइन आ गए हैं। इन्हें पहनकर आप अपने लुक को दोबारा खूबसूरत बना सकती हैं। इस दिवाली साड़ियों पर बांधनी प्रिंट ट्राई करें। इस तरह की साड़ी दिखने में सिंपल लगती है लेकिन पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगती है। साड़ियों में आपको अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। आप हस्तनिर्मित साड़ियाँ भी खरीद सकते हैं।
Bandhani Print Saree
बंदनी साड़ी में पूरी पत्तियों का काम किया जा सकता है। इस तरह की साड़ी दिखने में सिंपल लगती है लेकिन स्टाइल करने पर काफी आरामदायक होती है। इससे आपको हैवी ब्लाउज मिलता है। तो साड़ी अच्छी लगती है। आप किसी भी रंग की साड़ी पहन सकती हैं।
Heavy Duty Bandani Saree
अगर शादी के बाद यह आपकी पहली दिवाली है तो आप इस तस्वीर में दिख रही बंधनी साड़ी पहन सकती हैं। इसकी साड़ी पर भारी वर्क किया गया है। तो ये साड़ी ज्यादा अच्छी लगती है। इस तरह की साड़ी को आप सीधे पल्ले से बांध सकती हैं। खास बात यह है कि यह पहनने में हल्का है लेकिन स्टाइल करने के बाद बहुत अच्छा लगता है।
Mirror Work Saree
आजकल मिरर वर्क का काफी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप अपने लिए मिरर वर्क साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने में बहुत अच्छी लगती है और दिवाली पर बहुत अच्छी लगेगी। इसमें आपको बड़ा मिरर वर्क भी मिलेगा। आप चाहें तो साड़ी के कुछ हिस्सों पर मिरर वर्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।