Mangalsutra Design : महिलाओं के सोलह श्रृंगार में मंगलसूत्र का सबसे अधिक महत्व होता है। शादीशुदा महिलाओं के लिए मंगलसूत्र का बहुत महत्व होता है। हालांकि पहले के समय में सोने और काले मोती वाले मंगलसूत्र जैसे कुछ ही डिजाइन के मंगलसूत्र उपलब्ध होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब बाजार में कई तरह के मंगलसूत्र डिजाइन आने लगे हैं। बाजार में आपको इनके हजारों डिजाइन मिल जाएंगे। अगर आप चाहती हैं कि किसी भी फंक्शन में अलग-अलग तरह का मंगलसूत्र पहनकर हर कोई आपकी तारीफ करे, तो आपको यह स्टाइलिश मंगलसूत्र जरूर ट्राई करना चाहिए।
Gold-Plated Traditional Temple Theme Mangalsutra
इस खूबसूरत ट्रेडिशनल टेम्पल डिजाईन वाले मंगलसूत्र को आप घर में पूजा के दौरान या फिर शादी के फंक्शन में पहन सकती है। इसके साथ आपको शानदार मैचिंग डिजाईन वाला इयररिंग भी मिल रहा है। इसे आप अपनी ट्रेडिशनल साड़ी और सूट के साथ पहन सकती है। ये आपको कंप्लीट ट्रेडिशनल लुक देगा।
Gold-Plated Stone-Studded & Beaded Mangalsutra
इस शानदार ब्लैक पर्ल बिडेड मंगलसूत्र को ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट के साथ पहन सकते है। ये बहुत ही यूनिक और फैंसी डिजाईन वाला मंगलसूत्र है। इसे आप रोजाना भी पहन सकती है।
Women Multi-Colored Gold-Plated Artificial Stone & Beads Studded Mangalsutra
इस खूबसूरत मंगलसूत्र में मोर का डिजाईन बना हुआ है और साथ ही फ्लोरल डिजाईन भी है। इसमें छोटे – छोटे सेफद मोती भी लगे हुए है। इसे काले मोतियों से पिरोया गया है। इस आकर्षक और शानदार डिजाईन वाले मंगलसूत्र को आप अपनी एथनिक ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। ये आपको रॉयल और क्लासि लुक देगा।
1 thought on “Mangalsutra Design : देखें ट्रेडिशनल और स्टाइलिश मंगलसूत्र डिजाइन”