Stud Earrings Design : अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें हैवी वर्क ईयररिंग्स पहनना पसंद नहीं है तो हमारा आज का कलेक्शन आपको जरूर पसंद आएगा। आज हम यह आर्टिकल खासतौर पर उन महिलाओं के लिए लेकर आए हैं जो भारी ईयररिंग्स पहनना पसंद नहीं करतीं।
आज हम आपको स्टड ईयररिंग्स के कुछ शानदार डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। इन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। इसका लुक ऐसा है कि आप इसे वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए देखते हैं आज का ये शानदार कलेक्शन।
Silver-Toned Contemporary Stud Earrings
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं या कहीं जॉब करती हैं तो आप इस खूबसूरत शैल डिजाइन सिल्वर टोन स्टड ईयररिंग को अपने फॉर्मल परिधान के साथ पहन सकती हैं। यह आपको क्लासी और स्टाइलिश लुक देगा। इस स्टड इयररिंग को आप रोजाना पहन सकती हैं। यह आपकी हर पोशाक के साथ मैच करेगा।
Silver-Toned Contemporary Stud Earrings
सिल्वर फ्लोरल डिजाईन वाला ये स्टड इयररिंग बहुत ही आकर्षक लुक वाला है. इसमें छोटे छोटे घुंघरू और स्टोन लगे हुए है. इसका क्यूट लुक आपकी खूबसूरती के चार चाँद लगा देगा. इसे आप कुर्ती, साड़ी और लहंगा के साथ स्टाइल कर सकती है.
Red Contemporary Oxidised Studs Earrings
पत्ती और हाथी डिज़ाइन वाला यह लाल पत्थर वाला स्टड इयररिंग बहुत अनोखा और क्लासी है। इस तरह के ईयररिंग्स वेस्टर्न ड्रेस और ट्रेडिशनल ड्रेस दोनों के साथ अच्छे लगते हैं। आप इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं।
फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
- जुड़ी जानकारी के लिए हमारे WhatsApp channel को फॉलो कीजिए
- Link – https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAItH5545umrQhoif0m