Hill Station की ट्रिप सिर्फ ठंडी हवा और खूबसूरत वादियों के लिए नहीं, बल्कि नए फैशन और स्टाइल एक्सपेरिमेंट्स के लिए भी परफेक्ट होती है। वेकेशन का मतलब सिर्फ कंफर्ट या कैज़ुअल कपड़े पहनना नहीं, बल्कि हर क्लिक में ट्रेंडी और ग्लैमरस दिखना भी है। 2025 के ग्लोबल और इंडियन ट्रेंड्स को समझकर, इस बार अपने सूटकेस में जरूर रखें ये 3 खास स्टाइलिश आउटफिट्स—जो आपको बनाएंगे हिल्स की क्वीन!
Sarees for festive occasions- 4 स्टाइलिश साड़ियों जो आपको इस दौर में नया लुक देगी, आज ही ट्राई करें?
फ्लोई ड्रेस और चिक बूट्स
Hill Station की फिज़ा में मौसम अक्सर बदलता है, इसलिए पहला ट्रिक है लेयरिंग। हल्की गर्मी में फ्लोई मैक्सी ड्रेस ट्रेंड में है, जिसे आप सुबह की सैर के लिए पहन सकती हैं। ऊपर से एक लाइट कार्डिगन या निटेड श्रग डालें, जिससे आप कूल ब्रीज़ में भी गर्म और स्टाइलिश लगें। इस लुक में ब्लैक या न्यूड बूट्स और एक स्लिंग बैग एड करें—पूरा इंस्टा-रेडी लुक बनेगा। बंधा हुआ दुपट्टा या ट्रेंडी कैप इस लुक को और बोल्ड बना सकता है।

डेनिम शॉर्ट्स विद क्रॉप टॉप
हिल स्टेशन के लिए शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप बेस्ट रहते हैं। इनको पहनकर आप पहाड़ों पर ट्रेकिंग और आसानी से चल फिर सकती हैं। ऐसे में डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस ऑउटफिट का सेट यंग गर्ल्स काफी पसंद करती हैं। आप डार्क कलर के डेनिम शॉर्ट्स संग कोई लाइट कलर का क्रॉप टॉप पेयर कर सकती हैं। साथ में व्हाइट कलर के स्पोर्ट्स शूज आपके लुक को परफेक्ट लुक देंगे।

शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस
यदि आपका फिगर स्लिम है तो फिर तो आपका लुक बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस पहनने के बाद बेहद मॉडर्न नजर आएगा। आप इस तरह की नूडल स्ट्रैप फ्लोरल प्रिंट शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के संग आप हाई पोनी हील्स, फ्लेट स्लीपर या शूज कैरी कर सकती हैं। साथ में फंकी इयररिंग्स पेयर अप करके अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस कंफर्ट और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन होती हैं।
 
 
 







