अनारकली सूट भारतीय महिलाओं की सबसे पसंदीदा और एलिगेंट ड्रेस मानी जाती है, जो हर फेस्टिव और फैमिली फंक्शन में ग्लैमरस लुक देने का काम करती है। लेकिन इस आउटफिट की खूबसूरती को और निखारने के लिए सही फुटवियर का चुनाव बेहद जरूरी है। यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे फुटवियर ऑप्शन, जिन्हें पहनकर आप अनारकली सूट के साथ रॉयल और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।
Tata Motors GST price- टाटा मोटर्स की कारें GST में कटौती से 1.55 लाख तक सस्ती हुईं।
1. गोल्डन एथनिक एम्बेलिश्ड राउंड टो वेज हील सैंडल
गोल्डन कलर हमेशा फेस्टिव और एथनिक आउटफिट्स के साथ चार चांद लगाने का काम करता है। अगर आप अपने अनारकली सूट के साथ इन एथनिक एम्बेलिश्ड वेज हील सैंडल को कैरी करती हैं तो यह आपके लुक को बेहद ग्रेसफुल बना देगा। इसमें दिए गए बीड्स और स्टोन्स वर्क खास मौके पर शाही टच देते हैं।

2. एथनिक गोल टो वेज हील सैंडल
यह फुटवियर उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जो स्टाइल के साथ आराम चाहती हैं। वेज हील वाली इन सैंडल्स का गोल टो डिजाइन अनारकली के फ्लोई पैटर्न के साथ काफी अच्छा लगता है। खासतौर पर अगर आपका सूट हैवी वर्क वाला है, तो इसके साथ इस तरह की एथनिक सैंडल बैलेंस्ड और स्टाइलिश लुक देती है।

3. ट्रेडिशनल हाफ बैली
हाफ बैली फुटवियर एक टाइमलेस चॉइस है, जिसे कभी भी पहनकर स्टाइलिश और एथनिक लुक पाया जा सकता है। अगर आप ज्यादा हील्स नहीं पहनना चाहतीं, तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। रंग-बिरंगी हाफ बैली या फिर गोल्डन- सिल्वर शेड वाली बैली अनारकली सूट के साथ ग्रेसफुल फ्यूजन लुक क्रिएट करती है।

4. टेक्सचर्ड ओपन टो फ्लैट्स
फंक्शन या शादी-ब्याह में अगर आप सिंपल और कॉंफर्टेबल फुटवियर चाहती हैं तो टेक्सचर्ड ओपन टो फ्लैट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। यह न सिर्फ आपके पैरों को पूरा आराम देती हैं बल्कि आपके एथनिक लुक को भी मॉर्डन टच देती हैं। खासतौर पर, लाइटवेट कपड़े और पेस्टल कलर के अनारकली सूट पर यह फुटवियर बेहद जचता है।

 
 
 







