फेस्टिव सीजन में अगर आप कुछ अलग और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर डिजाइन वाला लहंगा आपके लुक को नया ट्विस्ट देगा।
शिमर वर्क लहंगा लुक
गरबा और डांडिया नाइट में सितारों की तरह चमकने के लिए जाह्नवी कपूर का शिमर वर्क लहंगा लुक परफेक्ट है। शिमर वर्क वाले लहंगे रोशनी में झिलमिलाते हैं और फेस्टिव नाइट्स के लिए बेहद ग्लैमरस टच देते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी एंट्री अलग लगे तो सिल्वर या गोल्डन शिमर वर्क लहंगा पहनें और इसे स्टाइलिश ब्लाउज के साथ मैच करें।

Gujarati chaniya choli for kids- नवरात्रि पर बेटी के लिए चुनें गुजरती पारंपरिक चनिया-चोली,
सिल्क लहंगा लुक देगा ट्रेडिशनल एलीगेंस
अगर आप गरबा या डांडिया नाइट में पारंपरिक और रॉयल लुक चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर का सिल्क लहंगा लुक बिल्कुल सही रहेगा। रिच फैब्रिक वाला सिल्क लहंगा पहनते ही पूरे लुक में एक ग्रेस आ जाती है। इस तरह के लहंगे आपको पारंपरिक खूबसूरती के साथ-साथ आराम भी देंगे। गहरे रंगों जैसे रॉयल ब्लू, मरून और इमरल्ड ग्रीन वाले सिल्क लहंगे नवरात्रि के लिए बेस्ट रहेंगे।

Discount Offers on Hyundai Creta- सितंबर 2025 में Hyundai कारों पर भारी छूट, देखें फीचर्स.
जाह्नवी कपूर डिजाइन वाला लहंगा
फेस्टिव सीजन में अगर आप कुछ अलग और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर डिजाइन वाला लहंगा आपके लुक को नया ट्विस्ट देगा। उनके लहंगे अक्सर स्टाइलिश कट्स, मॉडर्न एंब्रॉयडरी और ट्रेडिशनल पैटर्न का कॉम्बिनेशन होते हैं। ऐसे लहंगे पहनकर आप डांडिया या गरबा नाइट में सबकी नजरों का केंद्र बन सकती हैं। इसे हल्के ज्वेलरी और डुपट्टा के साथ मैच करके लुक को और खास बनाया जा सकता है।

 
 
 







