Diwali 2025 festival dates and celebration- छोटी दिवाली जिसे नरक चतुर्दशी, रूप चौदस या काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में बड़ा धार्मिक महत्व रखती है। यह कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नरकासुर राक्षस का वध करने और अनेक कन्याओं को मुक्त कराने की कथा सम्बंधित है। इसे अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है। यम देव की पूजा भी इसी दिन होती है, जिससे अकाल मृत्यु का भय कम होता है। 2025 में छोटी दिवाली 19 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर अगली दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक रहेगी।
Pant Suit designs for Bhaidooj- भाईदूज पर पहनें सिंपल पैंट सूट स्टाइल, लाएं रॉयल टच
छोटी दिवाली पर पूजा-पाठ और मुहूर्त
छोटी दिवाली के दिन घरों की साफ-सफाई की जाती है और दीये जलाये जाते हैं। पूजा में मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर, हनुमान जी और यमराज की अराधना की जाती है। विशेष रूप से यम दीपक जलाना शुभ माना जाता है। सुबह सूर्योदय से पहले स्नान, जिसे अभ्यंग स्नान कहा जाता है, भी पारंपरिक रूप से किया जाता है जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 2025 में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 47 मिनट से लेकर रात 9 बजे तक है।
धनतेरस पर पहनें ट्रेंडी मधुबनी सिल्क साड़ी से पाएं रॉयल लुक, देखें डिजाइन.
दिवाली 2025 की तारीख
दिवाली का त्योहार अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, जिसमें प्रदोष काल, निशीथ काल और महा निशीथ काल का संयोग शुभ माना जाता है। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को मनायी जाएगी। अमावस्या तिथि इसी दिन दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर अगले दिन शाम 5 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। 2025 में दिवाली के दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा विशेष विधि से की जाएगी, तथा प्रदोष काल को अतिशय शुभ मुहूर्त माना गया है।






