होम नेशनल न्यूज मध्य प्रदेश लोकल न्यूज टेक्नोलॉजी बिजनेस मनोरंजन वीडियो न्यूज अन्य
Latest news

---Advertisement---

terrorist attacks in India- FATF का खुलासा,आतंकी हमले के लिए ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट्स ?

By: विकाश विश्वकर्मा

On: Wednesday, July 9, 2025 2:09 AM

FATF report on Pulwama
Google News
Follow Us
---Advertisement---

 terrorist attacks in India- FATF की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलवामा और गोरखनाथ मंदिर आतंकी हमलों में आतंकियों ने विस्फोटक और फंडिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग किया। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की हालिया रिपोर्ट ने भारत में हुए पुलवामा और गोरखनाथ मंदिर जैसे बड़े आतंकी हमलों को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी है।

 terrorist attacks in India-अमेजन से खरीदा गया विस्फोटक

फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। FATF की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक के लिए जरूरी एल्यूमिनियम पाउडर अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की साजिश रची थी और सीमा पार से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भारत लायी गई थी।

Kanwar Yatra 2025 security arrangements in Uttar Pradesh-सावन में कांवड़ यात्रा  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों ने कसी कमर 

गोरखनाथ मंदिर

अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले में भी आतंकियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सहारा लिया। FATF के अनुसार, हमले के आरोपी ने PayPal के जरिए करीब 6.7 लाख रुपये की विदेशी लेन-देन की और ISIS समर्थकों को फंड भेजा। अपनी पहचान छुपाने के लिए उसने कई VPN सेवाओं का इस्तेमाल किया। 

How terrorists use fintech for illegal activities
FATF terror financing report

Madhya Pradesh live news updates today in Hindi-सोशल मीडिया पर रील नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी अब खतरे में पड़ जाएगी नौकरी 

ई-कॉमर्स और डिजिटल

FATF की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिनटेक, ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ते चलन ने आतंकियों को सस्ता, तेज और कम ट्रेस होने वाला रास्ता दे दिया है। आतंकी अब न सिर्फ विस्फोटक, बल्कि 3D प्रिंटेड हथियार, केमिकल्स और अन्य उपकरण भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद रहे हैं। साथ ही, सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप और क्राउडफंडिंग साइट्स का भी टेरर फंडिंग में इस्तेमाल हो रहा है।

 terrorist attacks in India- पहचान छुपाने के लिए पेमेंट 

रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने अपनी असली पहचान और लोकेशन छुपाने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया। ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए PayPal जैसे इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल किया गया, जिससे ट्रांजैक्शन को ट्रेस करना और मुश्किल हो गया। कई बार पेमेंट के लिए क्रिप्टोकरेंसी और गिफ्ट कार्ड्स का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे फंडिंग के सोर्स को ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

विकाश विश्वकर्मा

नमस्कार! मैं विकाश विश्वकर्मा हूँ, एक फ्रीलांस लेखक और ब्लॉगर। मेरी रुचि विभिन्न विषयों पर लिखने में है, जैसे कि प्रौद्योगिकी, यात्रा, और जीवनशैली। मैं अपने पाठकों को आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री प्रदान करने का प्रयास करता हूँ। मेरे लेखन में अनुभव और ज्ञान का मिश्रण होता है, जो पाठकों को नई दृष्टि और विचार प्रदान करता है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सामग्री आपके लिए उपयोगी और रोचक होगी।
For Feedback - Feedback@shopingwoping.com.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment