Ujjain brothers buy decommissioned BSF plane -मध्यप्रदेश के उज्जैन में दो भाई वीरेंद्र और पुष्पेन्द्र कुशवाहा ने अपने कबाड़ कारोबार के पुश्तैनी धंधे को नया मोड़ दिया है। 2011 से वे इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और रक्षा एजेंसियों से कबाड़ सामग्रियों की खरीद-बिक्री करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक 55 सीटों वाला असली एवरो VT-EAV प्लेन साढ़े 40 लाख रुपये की कीमत में खरीदकर इसे अपने फार्म हाउस पर लग्जरी होटल में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। यह प्लेन पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा खरीदा गया था तथा बाद में सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सौंपा गया था।
शादी के मौके पर नई बहुएं ट्राई करें बनारसी सिल्क साड़ी, खूबसूरती में लगायें चार-चाँद.
पुश्तैनी कबाड़ कारोबार और एयरोप्लेन की खरीद
वीरेंद्र और पुष्पेन्द्र के परिवार का कबाड़ कारोबार वर्षों पुराना है। दोनों राजलक्ष्मी इंटरप्राइजेस और कुशवाह एंड संस कंपनी के माध्यम से 2011 से डिफेंस विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों से पुरानी सामग्रियां खरीदते रहे हैं। 2019 में उन्होंने इंडियन एयरफोर्स से मिग-21 लड़ाकू विमान की नीलामी में तीन लाख रुपये में हिस्से खरीदे थे। अब, इस बार उन्होंने BSF से 40-50 लाख रुपये की लागत से यह 55 सीटर एवरो प्लेन खरीदा है जिसे दो ट्रकों के जरिए उज्जैन पहुंचाया गया।
बहन या दोस्त की शादी में ट्राई करें ये इंडो वेस्टर्न ड्रेस लुक, दिखें सबसे अलग.
लजा़जी होटल में बदलेगा हवाई जहाज
एयरप्लेन को उन्होंने अपने मक्सी रोड स्थित फार्म हाउस पर लग्जरी होटल में तब्दील करने की योजना बनाई है। प्लेन का बाहरी स्वरूप पूरी तरह से नया किया जाएगा जबकि इसके अंदर आरामदायक कमरे बनाए जाएंगे। प्लेन का शहर के रास्तों से गुजरना भी चर्चा का विषय बना, लोग इसे देख उत्साहित हो गए थे। यह एक ऐसा अनोखा प्रयास है जिससे कबाड़ के व्यापार में नये आयाम जुड़ेंगे।







