नवरात्रि का त्योहार सिर्फ भक्ति और गरबे का ही नहीं बल्कि फैशन और स्टाइल का भी मौका होता है। महिलाएं इन दिनों खासतौर पर साड़ी और सूट पहनना पसंद करती हैं। लेकिन लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सही फुटवियर चुनना ज़रूरी है। अगर आप भी अपने आउटफिट को पूरा करने के लिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश फुटवियर ढूंढ रही हैं, तो ये चार लेटेस्ट विकल्प आपके लिए बेस्ट रहेंगे।
वी शेप प्लेटफॉर्म सैंडल
अगर आप घंटों तक डांडिया और गरबा खेलने वाली हैं तो वी शेप प्लेटफॉर्म सैंडल बेहद आरामदायक विकल्प है। प्लेटफॉर्म सोल आपके पैरों को थकान से बचाता है और वी शेप डिज़ाइन आपके पैरों को स्टाइलिश टच देता है। इसे आप साड़ी, अनारकली या पालाज़ो सूट सभी के साथ कैरी कर सकती हैं।

गोल्ड एंब्रायडरी ब्लॉक हिल्स
फेस्टिव लुक की बात हो और उसमें गोल्ड टच न हो, यह संभव नहीं। गोल्ड एंब्रायडरी वाली ब्लॉक हिल्स आपके एथनिक आउटफिट को रॉयल लुक देती हैं। भारी कढ़ाई वाले सूट या सिल्क साड़ी के साथ ये फुटवियर बेहतरीन लगते हैं। इनमें कैरी करना आसान होने के साथ-साथ ये आपके पूरे स्टाइल स्टेटमेंट को ग्लैमरस बना देती हैं।

Discount Offers on Hyundai Creta- सितंबर 2025 में Hyundai कारों पर भारी छूट, देखें फीचर्स.
वेज हील सैंडल
वेज हील्स उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो हील पहनना चाहती हैं पर आराम भी चाहिए। नवरात्रि के लंबे फंक्शन्स और गरबे की रातों में वेज हील सैंडल आपके पैरों को स्ट्रेस-फ्री रखती हैं। प्रिंटेड और मिरर वर्क वाली वेज हील्स खासतौर पर पारंपरिक कपड़ों के साथ एकदम मैच करती हैं।

स्टफ ब्लॉक हिल्स
अगर आप अपनी साड़ी या सूट के साथ कुछ हैवी और यूनिक कैरी करना चाहती हैं तो स्टफ ब्लॉक हिल्स बेस्ट ऑप्शन है। इनकी डिटेल्ड वर्क और मोटी हील्स इन्हें स्टाइलिश लुक देती हैं। यह खासतौर पर उन मौकों के लिए सही हैं जब आप चाहती हैं कि आपका फुटवियर भी आउटफिट की तरह हाईलाइट हो।

 
 
 







