नवरात्रि के खास दिनों में हर दिन अलग-अलग रंग के आउटफिट पहनने का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है। इस दौरान येलो कलर का सूट पहनना शुभ माना जाता है। येलो कलर न सिर्फ आपके लुक को ग्रेसफुल बनाता है बल्कि फेस्टिव वाइब्स को भी और खास बना देता है। इस नवरात्रि अगर आप अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो येलो सूट के इन डिजाइंस को जरूर ट्राई करें।
फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला येलो सूट
अगर आप हैवी वर्क नहीं पहनना चाहतीं लेकिन फिर भी फेस्टिव लुक पाना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट येलो सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें कलरफुल फ्लावर प्रिंट आपके लुक को फ्रेश और चार्मिंग बना देंगे। फ्लोरल सूट को आप लाइट ज्वेलरी और पंजाबी जूती के साथ पहनकर अपना एथनिक स्टाइल और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

सिंपल वर्क येलो सूट करें नवरात्रि में वियर
साफ-सुथरा और सिंपल डिजाइन अक्सर सबसे ज्यादा एलेगेंट दिखता है। अगर आप नवरात्रि में रोजाना पहनने के लिए कुछ हल्का-फुल्का चाहती हैं, तो सिंपल वर्क वाला येलो सूट परफेक्ट चॉइस रहेगा। इस तरह का सूट आप दिन के समय पूजा या गरबा के दौरान भी पहन सकती हैं। इसे मैचिंग दुपट्टा और हल्की इयररिंग्स के साथ कैरी करने पर लुक और निखर उठेगा।

Discount Offers on Hyundai Creta- सितंबर 2025 में Hyundai कारों पर भारी छूट, देखें फीचर्स.
एम्ब्राइडरी वर्क वाला येलो सूट नवरात्रि में करें स्टाइल
जो महिलाएं थोड़ी शाइन और फेस्टिव टच चाहती हैं, उनके लिए एम्ब्राइडरी वर्क येलो सूट सबसे अच्छा विकल्प है। गोल्डन या सिल्वर थ्रेड वाली एम्ब्राइडरी आपके पूरे आउटफिट को रॉयल लुक देगी। इसे हाई हील्स और ट्रेडिशनल एक्सेसरीज जैसे झुमका या मांगटीका के साथ स्टाइल करके आप नवरात्रि की रातों में गरबा खेलते हुए सबसे अलग नजर आ सकती हैं।

 
 
 







