मंत्री गौतम टेटवाल ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि लव जिहाद वाले भी नवरात्रि के दौरान गरबा कर सकते हैं और दुर्गा पंडाल में दर्शन भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नियों को लेकर आएं, लाल साड़ी पहनें, मंगलसूत्र डालें, मांग भर कर आएं, कलावा बांधें और माथे पर तिलक लगाएं। यह बयान उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में जारी धार्मिक यात्रा के दौरान दिया है।
Asia Cup 2025 विजेता कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पीएम मोदी की तारीफ की,
MP minister Gautam Tetwal talks conditions for love jihad – लव जिहाद वालों के लिए खास अपील
गौतम टेटवाल ने अपने बयान में कहा कि वे लव जिहाद वाले भी मां दुर्गा के दर्शन के लिए स्वागत हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है कि वे गंगा मैया और गाय को गो माता मानें। वे तिलक लगाए और सनातनी रीति-रिवाजों का पालन करें। उन्होंने साफ कहा कि मां का दरबार सबके लिए खुला है लेकिन वे सनातनी बनकर आएं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि किसी भी बहू-बेटी या बहन को गलत नजर से देखने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Mahindra की यह इलेक्ट्रिक कार फीचर्स और रेंज देख के लोगों के उड़ रहे है होश, देखें फीचर्स.
धार्मिक यात्रा में मंत्री की भागीदारी
यह बयान उस धार्मिक यात्रा के दौरान दिया गया, जो मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के सारंगपुर में निकाली गई थी। इस यात्रा में मंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल हुए थे। हजारों श्रद्धालु पैदल चलकर मां भैंसवा बिजासन के दरबार पहुंचे और 51 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की। इस दौरान पूरे इलाके में भक्तों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की, जिसमें मंत्री भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे।
 
 
 







