Dupatta Collection : आपने सूट के बहुत सारे डिजाइन देखे होंगे, लेकिन आजकल प्लेन फैब्रिक वाले सूट खरीदना ज्यादा पसंद किया जाता है। इन सूटों को आकर्षक दिखाने के लिए दुपट्टे का सही डिजाइन चुनना बहुत जरूरी है। किसी भी त्योहार में खास दिखने के लिए उसके स्टाइल पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको दुपट्टे के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप इस नवरात्रि ट्राई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
फुलकारी दुपट्टा ( Phulkari dupatta )
अगर आप नवरात्रि के मौके पर कलीदार सलवार के साथ शॉर्ट लेंथ सूट पहन रही हैं तो इस तरह का मल्टी शेडेड फुलकारी दुपट्टा आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। इस तरह के दुपट्टे के साथ आप हैवी झुमकी ईयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
रेशम दुपट्टा डिजाइन ( Silk Dupatta Designs )
बनारसी सिल्क के डिजाइन सदाबहार ट्रेंड में हैं। इस प्रकार, आपको कई प्रकार के कपड़ों में अलग-अलग गुणवत्ता दिखाई देगी। इस खूबसूरत सिल्क दुपट्टे को आप हर सूट के साथ स्टाइल कर सकती है ।
नेट का दुपट्टा ( Net Dupatta )
अगर आप फैंसी लुक चाहती हैं तो इस तरह का नेट डिजाइन आपके लुक को खास बना देगा। इस तरह के दुपट्टे को हैवी लुक देने के लिए आप इसमें गोटा-पट्टी लेस लगा सकती हैं। ये खूबसूरत सा नेट का दुपट्टा आपके लुक में चार चाँद लगा देगा।