Embroidered Blouse Design : ब्लाउज साड़ी की जान होती है। साड़ी पहनने वाली हर महिला जानती है कि ब्लाउज साड़ी का लुक बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। शादी के सीजन में महिलाओं को खूब सजना-संवरना पड़ता है। और जब कोई शादी का मौका हो तो हम अपने पहनावे का खास ख्याल रखते हैं। साड़ियों की बात करें तो हमने शादियों में पहनने के लिए खास साड़ियां चुनीं। और इन साड़ियों के साथ हमें एक खास ब्लाउज की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे जो सिर्फ शादी जैसे शुभ मौके पर पहनने के लिए चुने गए हैं।
Tangerine Chiffon Embroidered Blouse
नारंगी कलर का फ्लोरल कढ़ाई वाला ब्लोसुए बहुत ही खूबसूरत और शानदार है। इस ब्लाउज को आप कई रंग की साड़ियो के साथ पहन सकती है। ये ब्लाउज इतना खूबसूरत है की ये हर तरह के साड़ी के साथ खूबसूरत लगेगा। चाहे कितनी भी सिंपल साड़ी क्यों ना हो ये ब्लाउज से शानदार लुक दे देगा।
Beige Embroidered Blouse
बेज कलर का खूबसूरत कढ़ाई वाल ब्लाउज शानदार है। इसमें बोट नेक नेकलाइन है। इसे आप विंटर में भी आसानी से पहन सकती है। ये ब्लाउज लहंगे के साथ भी खूबसूरत लगेगी। इस फ्लोरल कढ़ाई वाले ब्लाउज को आप पार्टी वियर साड़ियों के साथ भी पहन सकती है।
Hand Embroidered Blouse
गुलाबी रंग के ब्लाउज पर भारी कढ़ाई की गई है। अगर आप इस ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ पहनेंगी तो आपको और भी शानदार लुक मिलेगा। इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट रहते हैं।
1 thought on “Embroidered Blouse Design : सिंपल साड़ी को भी शानदार बना देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज”