Fashion Tips : इंटरव्यूअर पर जमायें अपना शानदार फर्स्ट इंप्रेशन, जानें टॉप 3 फैशन टिप्स

Fashion Tips : ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन’ यह बात हर उस उम्मीदवार पर लागू होती है जो नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कार के लिए सबसे अच्छी तैयारी करता है। जॉब इंटरव्यू में जहां आपकी स्किल्स देखी जाती हैं, वहीं कैंडिडेट के ड्रेसिंग सेंस पर भी काफी ध्यान दिया जाता है। जब भी आप किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जाएं तो अपने कपड़ों का खास ख्याल रखें और सही रंगों का चुनाव करें। इससे इंटरव्यूअर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इस लेख में हम आपको सलाह देंगे कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान किस रंग के कपड़े पहनें।

Blue Outfit ( Fashion Tips )

Fashion Tips : इंटरव्यूअर पर जमायें अपना शानदार फर्स्ट इंप्रेशन,  इंटरव्यू के दौरान ये रंग बढ़ाएंगे आपका आकर्षण

आज नीले रंग के कई शेड्स हैं, नेवी ब्लू, लाइट ब्लू और रॉयल ब्लू। लेकिन आपको नेवी ब्लू रंग के कपड़ों का चयन करना चाहिए क्योंकि इसमें आपकी पर्सनैलिटी अच्छी लगेगी और इंप्रेशन भी अच्छा पड़ेगा। इसके लिए आप साड़ी, सूट, ड्रेस या शर्ट पैंट का ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं।

Black outfit ( Fashion Tips )

Fashion Tips : इंटरव्यूअर पर जमायें अपना शानदार फर्स्ट इंप्रेशन,  इंटरव्यू के दौरान ये रंग बढ़ाएंगे आपका आकर्षण

काला हर किसी का पसंदीदा रंग होता है। इसलिए लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसका इस्तेमाल आप इंटरव्यू के दौरान भी कर सकते हैं। इसे पहनने के बाद आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा और आप काफी आकर्षक भी लगेंगी। इसमें आप साड़ी और ड्रेस ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं।

Grey outfit ( Fashion Tips )

Fashion Tips : इंटरव्यूअर पर जमायें अपना शानदार फर्स्ट इंप्रेशन,  इंटरव्यू के दौरान ये रंग बढ़ाएंगे आपका आकर्षण

इंटरव्यू के लिए आप ग्रे रंग का भी चयन कर सकते हैं। इस रंग को तटस्थ रंग माना जाता है। ऐसे में आप भी इंटरव्यू के दौरान इस रंग को पहन सकते हैं। इसमें आपको पैंट के साथ फॉर्मल सूट सेट और ब्लेज़र भी मिलेगा।

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे Instagram ID से जुड़े

Leave a comment