Designer Lehenga Collection : दीवाली के दिन हर कोई अलग दिखना चाहता है और नए डिजाइन की ड्रेस और ज्वेलरी पहनना चाहता है। दीवाली में लड़कियों को ड्रेस की चाहत ज्यादा होती है। रात की दीवाली पार्टी में कई चमकदार पोशाकें होती हैं जो रात की रोशनी में शानदार दिखती हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ खास डिजाईन वाले लहेंगा लेकर आये है जिन्हें आप दीवाली से लेकर हर खास मौके पर पहन सकती है । तों चलिए देखते है लहंगा का ये शानदार कलेक्शन ।
Heavy lehenga
तस्वीर में दिख रहे मोतियों के काम वाले इस भारी लहंगे को आप किसी भी इवेंट में आसानी से पहन सकती हैं। इस खूबसूरत से लहंगे आप हर खास मौके पर पहन सकती है । ये आपकी ख्ब्सुरती में चार चाँद लगा देगा ।
Off White lehenga
ऑफ व्हाइट रंग सबसे अच्छे रंगों में से एक है और इसे सदाबहार रंग भी कहा जाता है। इस खूबसूरत से ऑफ वाइट लहंगे को बहुत ही बारीकी से सजाया गया है । ये शाम की पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा । आपकी इस खबसूरत से लहंगे को एक बार ट्राई जरुर करना चाहिए ।
Chikankari Lehenga
इस तरह का लहंगा बहुत अच्छा लगता है। अगर आप दीवाली के दिन एक खास लुक पाना चाहती है तों आपको इस खूबसूरत इसे लहंगे को ट्राई करना चाहिए ये आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ – साथ स्टाइलिश और आकर्षक लुक भी देगा ।