Oxidised Earrings Design : किसी भी खास मौके पर ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ईयररिंग्स आपको बेहतरीन लुक दे सकते हैं। इन्हें आप शादी समारोह या घर पर होने वाले किसी कार्यक्रम के दौरान पहन सकती हैं। इन्हें पहनकर आपको बेहतरीन एथनिक आउटफिट मिलेगा। इन खूबसूरत इयररिंग्स को साड़ी, सलवार सूट और कई वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन वाली ऑक्साइड इयररिंग्स दिखाने वाले है जो आपको बेहद पसंद आने वाली है। आप यहाँ दिखाई गई ऑक्साइड इयररिंग्स को ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है।
Green Oxidised Chandbali Earrings
हरे स्टोन वाला यह खूबसूरत चांदबाली ऑक्साइड इयररिंग वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ खूबसूरत लगेगा। इसमें फ्लोरल डिजाइन बना हुआ है। इस खूबसूरत चांदबाली बाली को जो भी पहनेगा उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
Silver-Plated Stone Studded Peacock Jhumkas Earrings
मोर के डिजाइन वाला यह खूबसूरत ऑक्साइड इयररिंग आकर्षक डिजाइन में बनाया गया है। यह पत्थरों से जड़ा हुआ है और इसमें छोटी-छोटी घंटियाँ भी लगी हुई हैं। आप इस शानदार मोर डिजाइन वाले ऑक्साइड इयररिंग को हर तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसे आप रोजाना भी पहन सकती हैं।
Silver-Toned Dome Shaped Jhumkas Earrings
फ्लोरल डिज़ाइन वाले ये ऑक्सीडाइज़्ड डोम इयररिंग्स आपके पहनावे की खूबसूरती बढ़ा देंगे। आप इस डोम झुमका ईयररिंग्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह खूबसूरत होने के साथ-साथ वजन में भी काफी हल्का है।