Wedding Dress Collection : शादी का सीजन आते ही बाजार में एक से बढ़कर एक फैशनेबल ड्रेसेज उपलब्ध हो जाती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी आपको कई तरह के फैशनेबल कपड़े मिल जाएंगे। लेकिन इसके अलावा महिलाएं एक ऐसे फैशन वीक का भी इंतजार करती हैं जहां हम शादी का पूरा कलेक्शन एक साथ देख सकें।
आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है। इस लेख में हम आपके लिए अलग-अलग रंगों में शीर्ष 3 शादी की पोशाकें लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनी सगाई या शादी में पहन सकती हैं। इस डिजाइनर ड्रेस को पहनकर आपको बहुत ही स्टनिंग लुक मिलेगा। अगर आप अपनी शादी में खुद को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो इन वेडिंग ड्रेसेज को अपनी शादी में पहन सकती हैं।
Gold Western Bridal Dress With Handwork And Back Trail
डीप वी नेकलाइन वाली ये फ्लोरल कढ़ाई वाली गोल्ड वेडिंग ड्रेस बहुत ही शानदार और खूबसूरत है। इस वाइट वेडिंग ड्रेस को आप शादी में पहन सकती है या फिर सगाई के फंक्शन में पहन सकती है। ये आपको सोबर और एलिगेंट लुक देगा।
Onion Pink Bridal Dress With Feather Sleeves and Heavy Embroidery
अगर आप खुद को बोल्ड लुक देना चाहती है तो आपके लिए ड्रेस परफेक्ट है। स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ये खूबसूरत ड्रेस आपको शानदार लुक देगी। ये बहुत ही स्टाइलिश और क्लासि है। इसे आप सगाई में पहन सकती है।
Purple Bridal Dress In Organza With Fancy Sleeves And Hand Work
पर्पल कलर की ये वी नेकलाइन वाली वेडिंग ड्रेस आपको शानदार लुक देगी। ये इतना प्यारा लुक वाला है की इसे पहनने के बाद आपको बहुत ही आकर्षक लुक मिलेगा। इस पर्पल वेडिंग ड्रेस को आप किसी डिज़ाइनर से बनवा सकती है या फिर रेडीमेड ऑनलाइन खरीद सकती है।
फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे Instagram ID से जुड़े
- जुड़ी जानकारी के लिए हमारे Instagram ID को फॉलो कीजिए
- Link – https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1aiispn0ipjuu&utm_content=sw079w9