Beautiful Bangle Collection : नवरात्री आने वाले है. इस खास दिन के लिए एक खास लुक हर कोई चाहता है। इसके लिए सबसे जरुरी चीज होती है की हम क्या पहन रहे है उसे भी जरुरी है की हम कैसी जेव्लेरी पहन रहे है। आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत औरआकर्षक डिज़ाइन वाली चूड़ियाँ लेकर है है। जिन्हें आप अपने साड़ी लुक के साथ ट्राई कर सकती है । तो चलिए देखते है चूड़ियों के डिज़ाइन
Pastel Color Bangles
पेस्टल रंग अपने आप में बहुत ही सूक्ष्म लुक देने में मदद करता है। दिन की रोशनी में होने वाली शादी के लिए आप इस तरह का कलर कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की चूड़ी से आप मोती डिजाइन वाला ब्रेसलेट सेट बनवा सकती हैं और अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
Orange Color Bangles
वैसे तो ऑरेंज कलर काफी ब्राइट कलर होता है लेकिन अगर आप ब्राइडल लुक और कुछ यूनिक एक्सपेरिमेंट करने की सोच रही हैं तो इस तरह का चूड़ा पहन सकती हैं। आपको बता दें कि इसमें आप ट्रांसपेरेंट स्टोन वाले आर्टिफिशियल डायमंड ब्रेसलेट को अपने हाथों में पहन सकती हैं और लुक को आकर्षक बना सकती हैं।