फेस्टिव और वेडिंग सीजन आते ही हर लड़की और महिला चाहती है कि उनका लुक सबसे अलग और स्टाइलिश लगे। ऐसे में सही आउटफिट का चुनाव आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। आपके लिए यहां चार ऐसे लेटेस्ट और यूनिक ड्रेसेज के ऑप्शन्स हैं जिन्हें आप त्योहारों, पार्टियों या शादी समारोह में आत्मविश्वास के साथ पहन सकती हैं।
Trendy Crop Tops with saree- ब्लाउज की झंझट ख़त्म, अब साड़ी संग पहनें लेटेस्ट क्रॉप टॉप.
ब्लू बंधेज फुल स्लीव्स अनारकली सूट
राजस्थानी ट्रेडिशनल क्राफ्ट को दर्शाता ब्लू बंधेज पैटर्न हर मौके पर शानदार लगता है। फुल स्लीव्स वाला यह अनारकली सूट सर्दियों की शादियों और त्योहारों के लिए बेस्ट है। गोल्डन जरी वर्क की दुपट्टे के साथ इस आउटफिट को पहनने पर आपको ग्रेसफुल और रॉयल अंदाज मिलेगा।

ब्लैक लहंगा लुक
ब्लैक कलर हमेशा से एलीगेंस और क्लास का प्रतीक माना जाता है। ब्लैक लहंगे को आप सिल्वर या गोल्डन चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं। चाहे रिसेप्शन हो या कॉकटेल पार्टी, ब्लैक लहंगे का ग्लैमरस लुक हर जगह आपको सबकी नज़रों का केंद्र बना देगा। इसे स्टेटमेंट ज्वेलरी और स्मोकी मेकअप के साथ कैरी करें।

Electric Bike taxi services in Mumbai- ₹15 में अब मिलेगी ई-बाइक टैक्सी, तेज सफर का मिलेगा लाभ।
फ्लेयर्ड लहंगा हॉल्टर नेक चोली के साथ
अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल का फ्यूज़न ट्राई करना चाहती हैं तो फ्लेयर्ड लहंगे के साथ हॉल्टर नेक चोली बेस्ट ऑप्शन है। वॉल्यूमिनस लहंगा और स्टाइलिश चोली आपके लुक को बोल्ड और डिफरेंट बनाते हैं। यह खासकर युवतियों के बीच बेहद पॉपुलर है। इस आउटफिट को हल्के ज्वेलरी सेट और हाई हील्स के साथ पहनें।

एल्बो स्लीव्स वी नेक रेड गाउन
रेड कलर का गाउन हमेशा ही पार्टी वियर का टाइमलेस ऑप्शन माना जाता है। एल्बो स्लीव्स और वी नेक डिजाइन वाला यह गाउन फेस्टिव या शादी के कॉकटेल फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इसका सिंपल और एलीगेंट लुक हर फिगर पर सूट करता है। इसे स्टेटमेंट इयररिंग्स और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ कैरी करने पर आपका लुक बेहद ग्लैमरस लगेगा।

 
 
 







