होम Best Offer लाइफस्टाइल नेशनल न्यूज मध्य प्रदेश लोकल न्यूज टेक्नोलॉजी बिजनेस अन्य
Latest news

अनावश्यक दखल देने वाले राज्यपालों के खिलाफ हो कार्रवाई, जस्टिस नरीमन

By: विकाश विश्वकर्मा

On: Friday, September 26, 2025 3:18 PM

supreme court opinion on state governors powers limits
Google News
Follow Us
---Advertisement---

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि उन राज्यपालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने चुनी हुई सरकारों के कामकाज में अनावश्यक दखल दिया हो या दे रहे हों। वे स्पष्ट रूप से कहते हैं कि राज्यपालों को अपनी राजनीतिक पार्टी के नेताओं से जोड़कर नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए। जस्टिस नरीमन ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसी परंपरा स्थापित हो कि ऐसा कोई व्यक्ति राज्यपाल न बने, जो संवैधानिक पद की मर्यादा का उल्लंघन करे।

Karwa Chauth mangalsutra designs- करवाचौथ खास बनायें फ्लोरल डिज़ाइन वाले मंगलसूत्र के साथ, देखें लुक.

राज्यपाल की संवैधानिक भूमिका 

जस्टिस नरीमन ने राज्यपालों की संवैधानिक शपथ और उनकी भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें संविधान की मर्यादा के अंतर्गत काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई राज्यपाल संवैधानिक अदालतों द्वारा दोषी पाया जाता है तो उसे तुरंत पद से हटा देना चाहिए। न्यायिक या संवैधानिक अदालतें ऐसी कार्रवाई कर सकती हैं, या केंद्र सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए। 

नवरात्रि में चनिया चोली संग पहनें खाश सैंडल्स, फैशन का परफेक्ट टच.

राज्यपाल की मनमानी प्रतिबंधित हो

सुप्रीम कोर्ट के अन्य बयानों और सुनवाई के अनुसार, यदि राज्यपाल विधेयकों को अनिश्चितकाल तक रोकते रहें, तो इससे चुनी हुई सरकारों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई समेत न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा ने स्पष्ट किया है कि राज्यपालों का यह अधिकार सीमित होना चाहिए ताकि लोकतांत्रिक सरकार स्वतंत्र रूप से कार्य कर सके। न्यायालय ने कहा है कि राज्यपालों को विधेयकों पर निर्णय लेने के लिए एक समयसीमा में बंधना चाहिए ताकि उनकी निर्णय प्रक्रिया में देरी न हो।

विकाश विश्वकर्मा

नमस्कार! मैं विकाश विश्वकर्मा हूँ, एक फ्रीलांस लेखक और ब्लॉगर। मेरी रुचि विभिन्न विषयों पर लिखने में है, जैसे कि प्रौद्योगिकी, यात्रा, और जीवनशैली। मैं अपने पाठकों को आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री प्रदान करने का प्रयास करता हूँ। मेरे लेखन में अनुभव और ज्ञान का मिश्रण होता है, जो पाठकों को नई दृष्टि और विचार प्रदान करता है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सामग्री आपके लिए उपयोगी और रोचक होगी।
For Feedback - Feedback@shopingwoping.com.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Slide Up
x