फेस्टिवल के मौके पर सिर्फ आउटफिट्स नहीं, बल्कि ज्वेलरी भी लुक का अहम हिस्सा होती है। इस साल खासतौर पर कुछ नए और ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइंस बाजार में आ रही हैं, जिन्हें पहनकर लुक निखर जाएगा।
Off White Suit Designs- ऑफ व्हाइट Printed Suits के 4 नये डिजाइन, जिसमें दिखें अप्सरा जैसा !
1. पर्ल डिजाइन वाला सेट
पर्ल ज्वेलरी का फैशन कभी आउट नहीं होता। फेस्टिवल सीजन में पर्ल वाले नेकलेस और ईयररिंग्स सेट पहनने से लुक में एक नाजुक और क्लासी टच आता है। यह डिजाइन हर तरह के आउटफिट के साथ मैच करता है और आपको बेहद खूबसूरत दिखाता है।

Blouse Sleeve Designs- हर साड़ी के साथ जाचेंगे इस 5 तरह के ब्लाउज के स्लीव, दिखेंगे अलग!
2. हैवी डिजाइन वाले इयररिंग्स
अगर लुक में ग्लैमर लाना हो तो हैवी डिजाइन वाले इयररिंग्स सबसे बढ़िया हैं। ये बड़े और डिटेल्ड होते हैं, जो पारंपरिक और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बखूबी चलते हैं। पार्टी या पूजा के दौरान इन्हें पहनकर आप स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं।

3. लॉन्ग नेकलेस सेट
लंबे नेकलेस सेट, खासकर जोकि हैंडी क्राफ्टेड और एम्ब्रॉयडर्ड होते हैं, फेस्टिवल लुक को रॉयल और भव्य बना देते हैं। इन्हें साड़ी या लेहंगा के साथ कैरी करें, तो दिन या रात के किसी भी कार्यक्रम में आपका लुक अलग और आकर्षक नजर आएगा।








