गोल्डन ज्वेलरी हर फेस्टिवल के लुक को और भी रॉयल और खास बना देती है। खासकर नवरात्रि या किसी भी भारतीय त्योहार में गोल्डन वर्क वाले नेकलेस सेट को स्टाइल करना बेहद शानदार ऑप्शन रहता है। ऐसे नेकलेस सेट्स जो मटमैले और चमकदार गोल्ड के मेल से बने होते हैं, वे पारंपरिक आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करते हैं। इन्हें पहनकर आप ना सिर्फ ट्रेडिशनल लगेंगी, बल्कि आपका लुक एकदम एलीगेंट और ग्लैमरस भी नजर आएगा।
Lehenga Choli for Navratri- नवरात्रि में पहनें इस 4 तरह के Chaniya Choli, दिखेंगी सबसे खास!
गोल्डन स्टड इयररिंग्स
गोल्डन स्टड इयररिंग्स का चयन करें जो नेकलेस सेट के साथ मैच करें। स्टड्स का डिजाइन सिंपल और क्लासिक हो तो वे हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल हो जाते हैं। छोटे और हल्के गोल्डन स्टड्स आपके फेस को फ्रेश और खूबसूरत दिखाने का काम करते हैं।

गोल्डन रिंग्स
गोल्डन रिंग्स भी आपके फेस्टिवल लुक में चार चांद लगा देती हैं। रिंग का डिज़ाइन ऐसा चुने जो नेकलेस और इयररिंग्स के साथ स्टाइल में सामंजस्य बनाए। कई बार सिंगल स्टेटमेंट रिंग या कई सूक्ष्म रिंग्स पहनने से भी स्टाइलिश एफेक्ट आता है।

Bandhani Print Short Kurtis- महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा बंधेज शॉर्ट कुर्ती का क्रेज, देखें डिजाइन|
गोल्डन ज्वेलरी
किसी भी फेस्टिवल के लिए जब आप गोल्डन ज्वेलरी चुनती हैं, तो ध्यान रखें कि ज्वेलरी आपके पहनावे से मेल खाए, बहुत ज्यादा भारी न हो, और आपका पूरा लुक बैलेंस्ड लगे। इससे आप पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न और फैशनेबल भी नजर आएंगी। गोल्डन ज्वेलरी के संग कॉम्प्लिमेंटिंग मेकअप और आउटफिट से आपके त्योहार की खूबसूरती दुगनी हो जाएगी।

 
 
 







