होम Best Offer लाइफस्टाइल नेशनल न्यूज मध्य प्रदेश लोकल न्यूज टेक्नोलॉजी बिजनेस अन्य
Latest news

GST Council meeting- नए GST स्लैब 22 सितंबर से प्रभावी, जनता को आर्थिक राहत मिलेगी|

By: विकाश विश्वकर्मा

On: Wednesday, September 3, 2025 10:54 PM

GST Council meeting
Google News
Follow Us
---Advertisement---

56वीं GST परिषद की बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में सम्पन्न हुई, जिसमें जीएसटी प्रणाली में कई अहम बदलावों की घोषणा हुई। इस बैठक का प्रमुख फोकस जीएसटी के दरों का सरलीकरण और उनको दो मुख्य स्लैब में सीमित करना था। 

परिषद ने वर्तमान के चार GST स्लैब्स (5%, 12%, 18%, और 28%) को घटाकर दो मुख्य दरों 5% और 18% पर लाने का निर्णय लिया। बैठक की चर्चा लगभग 10.5 घंटे तक चली, जिसमें केंद्र और राज्य दोनों पक्षों ने इस सुधार को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। यह नयी दरें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी.

Indore MYH hospital- इंदौर के MYH अस्पताल में चूहों ने नवजात बच्चों को कुतरा

जीएसटी दरों में कटौती से आम जनता को होगा लाभ

निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बदलाव के तहत आम उपभोक्ता के दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, बालों का तेल, टूथब्रश, साइकिल, टेबलवेयर और किचनवेयर जैसे घरेलू सामानों पर GST दर को 18% या 12% से घटाकर 5% किया जाएगा। इसके अलावा, दूध, पनीर, और भारतीय रोटियों जैसे खाद्य पदार्थों पर जीएसटी की दर शून्य कर दी गई है। इस कदम से मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सशक्त होगी क्योंकि अधिकतर उनकी जरूरत की वस्तुएं अब कम टैक्स स्लैब में आएंगी। इस कटौती से उपभोग में बढ़ोतरी की उम्मीद है और अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.

Festive golden jewelry sets- फेस्टिवल लुक के लिए गोल्डन ज्वेलरी है सबसे बढ़िया, देखें 3 ज्वेलरी डिजाइन|

विकाश विश्वकर्मा

नमस्कार! मैं विकाश विश्वकर्मा हूँ, एक फ्रीलांस लेखक और ब्लॉगर। मेरी रुचि विभिन्न विषयों पर लिखने में है, जैसे कि प्रौद्योगिकी, यात्रा, और जीवनशैली। मैं अपने पाठकों को आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री प्रदान करने का प्रयास करता हूँ। मेरे लेखन में अनुभव और ज्ञान का मिश्रण होता है, जो पाठकों को नई दृष्टि और विचार प्रदान करता है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सामग्री आपके लिए उपयोगी और रोचक होगी।
For Feedback - Feedback@shopingwoping.com.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Slide Up
x